Sameer Wankhede ने Aryan Khan को फसाने की रची थी साजिश, SIT की Internal Note में खुलासा |

2022-05-28 202

"आर्यन खान ड्रग्स मामले में आर्यन खान को क्लीनचिट तो मिल गई है लेकिन समीर वानखेड़े के साथ क्या होगा ये सवाल इस वक़्त सबके जहन में है. वंही एनसीबी के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपने एक विभागीय नोट में समीर वानखेड़े के नेतृत्व वाली जांच टीम की भूमिका पर उंगली उठाई है. इस नोट आर्यन की गिरफ्तारी की प्लानिंग की बात भी सामने आरही है.

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस मामले की जांच के लिए समीर वानखेड़े जैसा चाहते थे, उसी तरह की खुली छूट उन्हें दी गई थी. मुंबई में जिस दिन यानी 2 अक्टूबर को ये छापे पड़े उसी दिन वानखेड़े के ठीक ऊपर के अधिकारी डिप्टी डायरेक्टर जनरल मुथा अशोक जैन छुट्टी पर चले गए.

रिपोर्ट कहती है कि हक़ीक़त में दिल्ली में एनसीबी के मुख्यालय को अगले दिन तक नहीं पता था कि वानखेड़े की टीम ने इस मामले में क्या सुबूत जुटाए हैं. लेकिन ड्रग्स के बड़े कांड में आर्यन ख़ान के शामिल होने का दावा करते हुए मीडिया में छाए हुए थे."

#Aryankhan #SameerWankhede #NCB #ShahrukhKhan #Narcotics #NawabMalik #ED #NCP #BJP #HWNews

Videos similaires